कानोड़ (भरत जारोली)। मानसून के आगमन के साथ ही नगर की “कानोड़ मित्र परिषद” के कार्यकर्ताओं ने “ग्रीन कानोड़ क्लीन कानोड़” की थीम पर सोमवार दोपहर पीपलवास क्षेत्र में ट्री गार्ड युक्त 5 पौधे लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की।
कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सक राज्यवर्धन सिंह राय, उदयपुर ने अपने मुख्य आतिथ्य में पौधा रोपण करते हुए अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर हर्षवर्धन सिंह राय, अनिल बाबेल “वृक्ष मित्र” , रविंद्र राय केशु लाल मेघवाल आदि कार्यकर्ताओं ने पौधा रोपण करते हुए आशा पाल, नीम, गुलमोहर आदि के पौधे लगा सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए।