भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लढ़ा विजय होने के पश्चात अपने गृह क्षेत्र सांवरिया जी पंहुचे एवं सांवरिया सेठ के दर्शन किये।
माहेश्वरी समाज के शीतल डाड एवम संजय मंडोवरा ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद प्रथम बार सांवरिया जी पहुँचने पर प्रदीप लढ़ा एवं निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधराणी जिला अध्यक्ष लोकेश समदानी का समाज जनों ने स्वागत किया।
मंदिर मण्डल सदस्त संजय मंडोवरा कैलाश डाड ने स्वागत किया एवम भगवान महेश की तस्वीर भेट की इस अवसर पर नरोत्तम हेड़ा, नितेश लढ़ा लविश मूंधड़ा, कृष्ण गोपाल हेड़ा, रमेश जागेटिया, शिव भूतड़ा, कुलदीप माहेश्वरी, केतन मंडोवरा,जगदीश सिसोदिया, मिट्ठू सिंह, आशिष साहू सहित कई लोग उपस्थित थे!