Download App from

Follow us on

बेंगू थाना पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही, दो अलग अलग कार्यवाही में 273 किलो अवैध अफीम डोडाचुरा व इको कार जब्त

दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। जिले की बेगूं थाना पुलिस ने रविवार को मादक पदार्थो की धरपकड़ की दो अलग अलग कार्यवाही के दौरान 273 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। एक कार्यवाही में नाकाबंदी के दौरान इको कार से व दूसरी कार्यवाही में बाड़े में छुपा रखा अवैध डोडाचूरा जब्त किया। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाष चन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं झाबरमल यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के तहत शनिवार को पहली कार्यवाही में बेगूं के वेलकम बोर्ड के पास थानाधिकारी भगवान लाल मय जाप्ता हैड कानि. महेन्द्र सिंह, कानि. दीपक कुमार, महेन्द्र सिंह व फोरू लाल द्वारा नाकाबंदी की गई। बेंगू की तरफ से मारूती सुजुकी इको कार आई जिसको नाकाबंदी स्थल पर रूकने का ईशारा किया तो नाकाबंदी स्थल पर नही रोक कर काटुन्दा मोड की तरफ कर भगा कर लेकर जाने लगा जिसका पिछा किया गया तो जयनगर तिराहा से सोनगर की ओर जाने वाली नाडी के पास कार चालक कार को छोड़ कर भाग गया जिसका पिछा किया गया लेकिन गुणता के जंगल मे ओजल हो गया। कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार मे आरसी फोरू लाल पुत्र सुरजमल व ड्राईविंग लाईसेंस राजु लाल मीना पुत्र सुरजमल मीना धावडाकुडी पोस्ट धामचा तह, बेंगू के मिले तथा कार के पिछे की तरफ काले रंग के सात प्लास्टीक के कट्टो मे अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिनका तौल किया गया तो कुल 151 किलो 930 ग्राम हुआ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान जारी है। इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही में अजयराज उ.नि. मय एएसआई मामराज, कानि. विकास, ब्रजराज को गश्त के दौरान सुचना मिली, कि कोई व्यक्ति धावडा कुडी स्कुल के सामने खुले बाड़े में अफीम डोडाचुरा लाकर छुपा रहा है। जिस पर पुलिस धावडा कुडी स्कूल के सामने पहुँची तो एक व्यक्ति बाड़े मे तिरपाल के नीचे कट्टे छुपाता हुआ नजर आया जो पुलिस जाप्ता को देख कर भागने में सफल हो गया। जिसको कानि ब्रजराज ने पहचान कर बेगूं के धावडा कुडी निवासी राजू पुत्र सुरजमल मीणा होना बताया। बाड़े में तिरपाल के नीचे रखे हुवे आठ कट्टो में कुल 121 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा को जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान जारी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल