Download App from

Follow us on

साध्वी जय श्री आदि ठाणा का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश खातर महल में 9 जुलाई से होंगे प्रवचन

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया ।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले चातुर्मास के लिए साध्वी जय श्री ,राज श्री, समीक्षा श्री का महेश नगर से खातर महल चित्तौड़गढ़ में मंगल प्रवेश हुआ।
मंगल प्रवेश यात्रा महेश नगर से मीरानगर स्थानक,अहिंसा सर्कल,कलेक्ट्रेट चौराहा,गंभीरी नदी सेतु होते हुए गोल प्याऊ चौराहा,गांधी चौक होते हुए खातर महल पहुंच कर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। मंगल प्रवेश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं परंपरागत परिधान में जैन दिवाकर उपरनो के साथ उत्साह से सम्मिलित हुए।
धर्म सभा में महासती जय श्री ने विश्वास जताया कि श्रावक श्राविकाओं के पूर्ण सहयोग और धर्मभाव से ये चातुर्मास शिखरता,मजबूती प्रदान करने वाला और डायमंड चातुर्मास होगा। उन्होंने कहा कि ये सुखद संयोग है कि उनके पूर्व के तीन चातुर्मास जो वर्ष 1993, 2001 और 2005 में चित्तौड़गढ़ में हुए हैं वे सभी 5 महीनों के लिए हुए थे और इस वर्ष भी ये चातुर्मास 5 महीने का है। उन्होंने कहा कि चातुर्मास में प्रवचन और कार्यक्रमों के लिए किसी भी निमंत्रण या बुलावे का इंतजार न करें । उन्होंने कहा कि मुझे आपसे न नोट चाहिए,न वोट चाहिए,न आपकी खोट चाहिए मुझे तो आपका धर्म प्रभावना का सपोर्ट चाहिए। मैं सबके लिए हूं और आप सब मेरे लिए हैं। मुझे बिना पगार आप सभी पर अधिकार है।
महासती प्रवचनकार श्री राज श्री ने कहा कि ये चातुर्मास तप,आराधना,भक्ति में बीते हम सभी को ये प्रयास करना होगा। उन्होंने प्रवचन में सामायिक को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि चातुर्मास में बच्चों के लिए दर्शन,सामायिक,कंठस्थ ज्ञान से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। ये चातुर्मास ऐतिहासिक,आध्यात्मिक और कोहिनूर बनाए।
श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन ने स्वागत किया और साध्वी मंडल का विस्तृत परिचय दिया
स्वागत उद्बोधन श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष अशोक नाहर , श्री महावीर जैन मंडल से सुधीर जैन,श्री शांत क्रांत जैन जैन श्रावक संघ अध्यक्ष नरेंद्र खेरोदिया, श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष चंद्रसिंह कोठारी,श्री ओसवाल संघ खातरमहल और श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सेंथी से ऋषभ लाल सुराणा,श्री जैन दिवाकर संगठन समिति के अध्यक्ष वल्लभ बोहरा, श्री अंबेश गुरु सेवा समिति अध्यक्ष हस्तीमल चंडालिया, श्री यश वेणी संस्थान अध्यक्ष छोटू लाल सुराणा,श्री सुधर्म जैन संस्कृति संघ अध्यक्ष चांदमल बोकडिया,अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल मारू ,महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता जारोली,जैन कांफ्रेंस महिला प्रदेश अध्यक्ष नीता बाबेल ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाड़जी मेहता,जावरा श्रीसंघ से अभय सुराना,मालेगांव संघ मंत्री बालचंद छाजेड़,निंबाहेड़ा श्रीसंघ मंत्री आनंद सालेचा,कोयंबटूर श्री संघ से राजेंद्र कुमार तरावत,सूर्य प्रकाश सिरोया कपासन,पवन मेहता उदयपुर,नीमच श्री संघ से राकेश कोठारी,विजय लोढ़ा निंबाहेड़ा,सिद्धार्थ मेहता,दिलीप जैन सिंगोली ने अपने मंगल विचारों से स्वागत किया।
श्री जैन दिवाकर महिला परिषद अध्यक्ष अंगुरबाला भड़कत्या और पदाधिकारियों,श्री चंदनबाला महिला मंडल अध्यक्ष प्रमिला बडाला और पदाधिकारियों ने मंगल पाठ और मधुर गीतिकाओं के साथ स्वागत किया। जय श्री जी म सा के सांसारिक परिवार भड़कत्या परिवार और श्री जैन दिवाकर महिला मंडल सेंथी अध्यक्ष सरोज नाहर और टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन अजीत नाहर ने किया।
29 जून को ईद के दिन खातर महल में प्रातः 11 से 12 बजे तक सभी जीवों की शांति के लिये सामुहिक आयंबिल और सामूहिक नवकार मंत्र जाप किया जाएगा।
प्रवचन 2 जुलाई से नियमित रूप से प्रातः 9से 10 बजे तक खातर महल में होंगे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल