Download App from

Follow us on

बाईक पर 350 ग्राम अवैध अफिम परिवहन करते एक आरोपी गिफतार

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। बेगूं थाना पुलिस ने शुक्रवार रात्रि को गश्त के दौरान एक मोटर साईकिल सवार से 350 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं झाबरमल यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतू पुलिस थाना बेंगू के एसआई अजयराज सिंह मय जाप्‍ता स.उ.नि. मामराज, कानि. हरिओम, नरेन्‍द्र व मुखराम के साथ थाने से रवाना हो गश्त करते हुए धामंचा रोड पर स्थित राती तलाई विद्यालय के सामने पहुॅचे कि सेमलिया की तरफ से एक मोटरसाईकिल आती दिखाई दी, जिसका चालक पुलिस वाहन को देख कर मोटरसाईकिल को रोड पर छोड कर भागने लगा। जिसे पुलिस जाब्ता ने पीछा कर पकड़ा व पुलिस को देख घबराने पर तलाशी के दौरान उसके पास से 350 ग्राम अवैध अफीम मिली। अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी खरडी थाना बेंगू निवासी 27 वर्षीय राजकुमार पुत्र हीरा लाल बलाई को गिरफ्तार किया गया है। थाना बेगूं पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल