![Voice Reader](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज, संजय खाबिया। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम स्मृति आयोजन समिति निंबाहेड़ा के तत्वाधान में 5 दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
डॉ.कलाम समिति के सचिव भेरूलाल टांक एवं प्रवक्ता शकील अहमद ने बताया कि समिति के संरक्षक मंडल एवं पदाधिकारियों से ली गई आम सहमति से आगामी दिनों में भारत रत्न कलाम साहब की 8 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आगामी 20 से 25 जुलाई के मध्य तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता, 26 जुलाई पौधारोपण कार्यक्रम व आगामी 27 जुलाई को श्रद्धांजलि संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही श्रद्धांजलि संगोष्ठी कार्यक्रम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण एवं सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। समिति अध्यक्ष अशरफ मेव ने बताया कि 5 दिवसीय कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु आगामी दिनों में समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।
![Sanjay Khabya](https://secure.gravatar.com/avatar/2f9b0d1ab22bb7fdf1a35ad8f6915e5d?s=96&r=g&d=https://darshan-news.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)