Download App from

Follow us on

लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ नें नेशनल डॉक्टर्स-डे मनाया किया 30 डॉक्टर्स व 25 नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

चित्तौडगढ , दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। क्लब सचिव दीपक वैष्णव ने बताया कि लायंस क्लब चित्तौडगढ़ ने राजकीय सांवरिया जिला अस्पताल के सभागार में डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ के साथ नेशनल डॉक्टर्स-डे सम्मान समारोह में सभी को मोमेंटो व उपरना से सम्मान किया गया।

समारोह की अध्यक्षता पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव व डॉ अनीश जैन ने की।
समारोह का संचालन करते हुऐ वरिष्ठ लायन एस एन बंसल ने डॉक्टर्स डे के इतिहास पर प्रकाश ड़ालते हुए डॉक्टर्स की आम आदमी के लिए महत्व के बारे मे बताया। पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने अपने सम्बोधन मे लायंस क्लब की भूरी-भूरी प्रशंषा करते हुऐ कहा की डॉक्टर्स को कई मोमेंटो व सम्मान मिलते रहते है परन्तु लायंस क्लब पुरे मन से यह सम्मान समारोह आयोजित करता है जो स्वागत योग्य है।
पीएमओ ने लायंस क्लब द्वारा गोद लिए गये ट्रॉमा वार्ड के सफल संचालन सहित कोरोना काल मे क्लब की सेवा गतिविधि का भी जिक्र किया।
सभा के अंत मे क्लब के अध्यक्ष बसंती लाल वैद ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष बसंती लाल सचिव दीपक वैष्णव, कोषाध्यक्ष विजय सिंह नरूका, पूर्व अध्यक्ष अशोक सोनी,  नवीन पटवारी,  सुनील आगाल;  नरेश नाहर, रतन लाल धाकड, नरपत सिंह सूरजपोल, शंभू गिरी गोस्वामी सहित 30 डॉक्टर, नर्सिंग और कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल