Download App from

Follow us on

मुश्किलों में है फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा:प्रियंका के बाद अब कटरीना हुईं प्रोजेक्ट से अलग, 2023 में होनी थी शूटिंग

फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा मुश्किलों में नजर आ रही है। हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से किनारा कर लिया है और अब वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कटरीना कैफ ने भी फिल्म से अलग होने का फैसला ले लिया है। अब प्रियंका और कटरीना के रिप्लेसमेंट के तौर पर फिल्म में अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी को कास्ट किया जा सकता है।

प्रियंका ने की थी 2024 में शूट करने की रिक्वेस्ट
इटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से प्रियंका चोपड़ा के अलग होने के बाद कटरीना ने फिल्म से हटने का फैसला लिया। वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका, कटरीना और आलिया के बिजी शेड्यूल की वजह से ये स्टार्स फिल्म में साथ काम करते नहीं दिखेंगे। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की वजह से 2023 में फिल्म की शूटिंग के लिए एवेलेबल नहीं थी। उन्होंने फरहान से फिल्म की शूटिंग 2024 में करने की रिक्वेस्ट की थी।

स्टार्स के बिजी शेड्यूल की वजह से पोस्टपोन हुई शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान ने प्रियंका की रिक्वेस्ट मान भी ली थी लेकिन आलिया भट्ट 2024 में रामायण और बैजू बावरा की शूटिंग का कमिटमेंट पहले ही दे चुकी हैं। इस वजह से आलिया के लिए 2024 में एक और फिल्म की शूटिंग करना मुश्किल होगा। इन वजहों से फरहान ने फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया है।

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में फिल्म लव अगेन और सिटाडेल में दिखी थीं। वहीं, कटरीना टाइगर 2 की तैयारी कर रही हैं। आलिया की फिल्म रॉकी और रानी 28 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ करण जौहर डायरेक्टर के तौर पर छह सालों बाद वापसी कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और जया बच्चन भी नजर आएंगे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल