आइकॉनिक एक्टर नाना पाटेकर गदर 2 की कास्ट में जुड़ गए हैं। हालांकि, नाना पाटेकर फिल्म में ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आएंगे। वो फिल्म में वॉयस ओवर करेंगे। एक्टर इस बार लेट एक्टर ओम पुरी की जगह फिल्म में अपनी आवाज देंगे।
ओम पुरी ने किया था गदर में वॉयस-ओवर
गदर 2 में डायरेक्टर अनिल शर्मा और सनी देओल 2001 के बाद एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। गदर 2 11 अगस्त को रिलीज होगी। नाना पाटेकर फिल्म की शुरुआत में ही ऑडियंस को अपनी आवाज में फिल्म में इंट्रोड्यूस कराएंगे। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ये जानकारी दी। उन्होंने आगे ये भी लिखा कि ओम पुरी के लिए गदर के फर्स्ट पार्ट में वॉयस ओवर किया था।