Download App from

Follow us on

हार्ट ऑफ स्टोन के ट्रेलर ने काटा गदर, विलेन के रूप में नजर आएंगी आलिया भट्ट

भारतीय सिनेमा के सितारे अब हॉलीवुड वालों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गए हैं। वर्तमान समय की नायिकाओं प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब आलिया भट्ट ने भी हॉलीवुड फिल्मों में प्रवेश कर लिया है। आलिया भट्‌ट की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (Heart of Stone) कई दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म से आलिया भट्ट हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ-साथ गैल गैडोट (Gal Gadot) भी अहम रोल में नजर आएंगी। फैंस को इस फिल्म की रिलीज का काफी दिनों से इंतजार है। इसी बीच आलिया भट्ट की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

आलिया भट्ट की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के ट्रेलर को फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। आलिया भट्ट और गैल गैडोट की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया। फिल्म के इस ट्रेलर में आलिया भट्ट का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में एक्ट्रेस आलिया भट्ट विलेन के रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार का नाम केया धवन है, जो बर्बादी फैलाना चाहती है। तो वहीं फिल्म की लीड गैल गैडोट सीक्रेट एजेंट बनी हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट का ये बदला अवतार देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए। इस फिल्म को लेकर लोग ट्विटर पर रिएक्शन भी देते हुए नजर आए। आलिया भट्ट और गैल गैडोट की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ 11 अगस्त 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल