Download App from

Follow us on

‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में होगी अभिनेता हेमंत खेर की एंट्री

Actor Hemant Khers entry in Pushpa Impossible - Bollywood News in Hindi

मुंबई। टेलीविजन शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में एक और नया कलाकार शामिल हो गया है। अभिनेता हेमंत खेर अब इस शाेे में नजर आएंगे। यह शो एक दृढ़निश्चयी सिंगल मां की कहानी पर आधारित है।

कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेने के लिए तैयार है। इसमें हेमंत, वीरेन सीतलवाड की भूमिका निभाएंगे, जो एक व्यापारी है। वो पाटन में पटोला बुनकरों की बागडोर संभालता है।

अपने किरदार पर हेमंत ने कहा कि ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ जैसे शो के साथ टेलीविजन में कदम रखने का मौका मिलना आशीर्वाद है। वीरेन का किरदार वास्तव में मुझे चरित्र की गहराइयों का पता लगाने का मौका देता है।

उन्‍होंने क‍हा, इस किरदार को निभाने में कई चुनौतियां आई हैं, लेकिन मैं इसके लिए उत्सुक हूं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि वीरेन की एंट्री पुष्पा के लिए किस तरह की नई परेशानी लेकर आएगी और वह अपनी यात्रा में इन विपरीत परिस्थितियों से कैसे निपटेंगी।

‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ सोमवार से शनिवार तक सोनी सब पर प्रसारित होता है।(आईएएनएस)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल