बॉक्स आफिस पर लगातार दो असफल फिल्म दे चुके सलमान खान करियर के इस दौर में अब इस तरह की भूमिका में नजर आना चाहते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं की हो। अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान खान किसी ऐसी पटकथा की तलाश में हैं जो पहले कभी सिनेमाई परदे पर नजर नहीं आई हो। ऐसे में उन्हें अपने बिछुड़े हुए दोस्त निर्देशक संजय लीला भंसाली की याद आई है जो उन्हें लेकर 2019 में इंशाअल्लाह नामक फिल्म बनाने जा रहे थे। यह फिल्म 2020 ईद पर प्रदर्शित होने की सम्भावना व्यक्त की गई थी। फिल्म पर काम भी शुरू हुआ था लेकिन सलमान खान और संजय लीला भंसाली के मध्य वैचारिक मतभेदों ने तूल पकड़ लिया जिसके चलते यह फिल्म बंद हो गई। लेकिन अब सिने गलियारों में बहती हवाओं ने बताया है कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली से सम्पर्क किया है। गौरतलब है कि वर्ष 1999 में सलमान खान आखिरी बार भंसाली के साथ हम दिल दे चुके सनम में नजर आए थे।
फ्रेश स्टोरी करने की है चाहKoiMoi.com की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘इंशाअल्लाह’ के सेट पर हुए टकराव के बावजूद सलमान ने हाल ही में भंसाली से संपर्क किया है। सलमान के मुताबिक, ‘इंशाअल्लाह एक शानदार लव स्टोरी थी। वो अपने करियर इस स्टेज पर ऐसी फ्रेश स्टोरी करना चाहते हैं।’ सलमान की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ फ्लॉप रही। इसमें इंडस्ट्री के कई न्यूकमर एक्टर्स
थे।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सलमान अब सही स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं। यह कोई एक्शन पैक्ड और ड्रामा ड्रिवेन फिल्म नहीं होगी। ना ही इससे सलमान किसी न्यूकमर को सपोर्ट करेंगे। अब वे किसी ऐसे जॉनर पर काम करने की इच्छा रखते हैं जो रेलेवेंट हो और उन्होंने पहले कभी ना किया हो।
इससे पहले मार्च 2019 में सलमान ने एक ट्वीट के जरिए यह ऑफिशियली अनाउंस किया था कि वो भंसाली के साथ 20 साल बाद काम करने जा रहे हैं। हालांकि, बाद में यह फिल्म शेल्वड हो गई। फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर रुपिन सूचक ने यह जानकारी दी थी कि यह सलमान और भंसाली के क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से टल गई थी।