बड़ीसादड़ी में बुधवार शाम को बादलों की तेज गर्जना के साथ एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। आपको बता दें कि बड़ीसादड़ी नगर और आसपास के क्षेत्रों में चार दिनों बाद तेज बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। 4 दिन पूर्व हुई बारिश के बाद भारी उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे। दिन भर तेज उमस के बाद बुधवार शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे तक हुई मूसलाधार वर्षा से लोगों को काफी हद तक इस उमस भरी गर्मी से राहत मिली। तेज वर्षा से बड़ी सादड़ी में गली, मोहल्लों में पानी ही पानी हो गया। नालियां पानी से लबालब हो गई। तेज वर्षा से रोड के चारों तरफ तेज बहाव से पानी बहने लगा।
4 दिन बाद हुई तेज वर्षा से घरों की छत पर बच्चे भी बारिश में भिगते हुए दिखाई दिए। वहीं बड़ीसादड़ी नगर व आसपास के खेतों में बुवाई करने के बाद यह पहली बारिश है। जिससे फसलों को पानी की पर्याप्त पूर्ति हो गई है ।तेज वर्षा के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम में ठंडक हो गई।