चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया।
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने गुरुवार को सांवलियाजी के दौरे पर रहे। उन्होंने प्रस्तावित सांवलियाजी कॉरिडोर, वातानुकूलित भोजनशाला सहित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सांवलियाजी मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयल ने उन्हें मंदिर मंडल द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने सांवलियाजी में करवाए जा रहे विकास कार्यों पर खुशी जाहिर की तथा इनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में साफ सफाई और सुरक्षा सहित अन्य सभी सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सांवलियाजी मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि प्रस्तावित वातानुकूलित भोजनशाला में लगभग पंद्रह सौ लोगों के एक साथ भोजन करने की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।