Download App from

Follow us on

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक

Big meeting of BJP in Delhi today regarding preparations for Lok Sabha elections - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा आज दिल्ली में एक बड़ी बैठक करने जा रही है। भाजपा आलाकमान ने इसे ‘उत्‍तरी क्षेत्र की बैठक’ नाम दिया है।

चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर संगठन को मजबूत बनाने की कवायद के तहत आयोजित की जा रही इस बड़ी बैठक में पार्टी द्वारा निर्धारित किए गए उत्‍तरी क्षेत्र के सभी 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ और दमन दीव-दादरा नगर हवेली के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महासचिव और प्रदेश प्रभारियों सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह चर्चा की जाएगी कि इन सभी 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पार्टी किस तरह से अपना वोट प्रतिशत और सीटों की संख्या में 2019 की तुलना में इजाफा कर सकती है।

उल्‍लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर माइक्रो स्तर तक जाकर मैनेजमेंट करने के लिए भाजपा ने एक मेगा प्लान तैयार किया है। इसके तहत पहली बार पार्टी के कामकाज को सरल बनाने के लिए देशभर के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को तीन सेक्टरों में बांटा गया है। इन सेक्टरों को – पूर्वी क्षेत्र, उत्‍तरी क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र का नाम दिया गया है।

पूर्वी क्षेत्र में शामिल 12 राज्यों- बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा के नेताओं की एक बड़ी बैठक गुरुवार को गुवाहाटी में हुई है। उत्‍तरी क्षेत्र में शामिल राज्यों की बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है और दक्षिणी क्षेत्र में शामिल राज्यों की बैठक 8 जुलाई को हैदराबाद में होना प्रस्तावित है।(आईएएनएस)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल