चित्तौड़गढ़ | कोटा हाईवे पर सेमलपुरा क्षेत्र में शनिवार दोपहर में बाइक सवार दो जनों ने कार सवार व्यक्ति को रुकवा कर आंखों में मिर्ची डालकर साढ़े चार लाख मूल्य के आभूषण लूट लिए। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के अशोकनगर क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय राजेश सुथार पुत्र कालूलाल सुबह दुर्ग के पिछवाड़े स्थित नेतावलगढ़ पाछली गांव स्थित अपने खेत पर जा रहा था। उसने बताया कि सेमलपुरा चौराहे के पास सूनसान जगह में पीछे से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उसे गाड़ी का टायर पंक्चर होने की बात कही। जैसे ही उसने पंक्चर देखने के लिए गाड़ी रोककर बाहर देखा तो एक बदमाश ने मिर्च पाउडर उसकी आंखों में फेंका।
हालांकि वह संभल गया और कांच बंद कर दिया। बदमाशों ने कार के कांच फोड़ दिए और हमला कर दिया। राजेश ने कहा कि बदमाशों ने चाकू से मारने की धमकी दी, जिससे डरकर उसने 70 हजार कीमती सोने की दो अंगूठियां तथा साढ़े तीन लाख कीमती पांच तोले की चेन बदमाशों को थमा दी। वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। कोतवाली एसआई सुनील महाजन ने बताया कि राजेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। बिना नंबर की बाइक थी घटना के बाद कोतवाली पहुंचे राजेश ने बताया कि दोनों बदमाश बिना नंबर की बाइक पर आए थे। दोनों के ही चेहरे ढंके हुए थे। लूट के बाद बदमाश भीलवाड़ा की ओर भाग निकले। इसके बाद उसने इसकी सूचना राहगीरों के अलावा अपने साथी को भी दी।