मंगलवाड़(रमेश शर्मा )। केंद्रीय विधायक प्रवास कार्यक्रम की बैठक बड़ी सादड़ी विधानसभा में मंगलवाड मंडल में सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें गुजरात के नारायणपुरा के विधायक जीतू भाई पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने तथा राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को आम जनता तक पहुंचाने की बात अपने सभी बैठकों में कार्यकर्ताओं को बताई।
विधायक जीतू भाई पटेल ने बताया कि मैं गृहमंत्री अमित शाह जी की विधानसभा से हूं उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार अमित शाह के निर्देशन में बूथ को मजबूत कर मैंने सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज की ।
इस अवसर पर बड़ी सादड़ी के विधायक ललित ओस्तवाल भी साथ रहे ओस्तवाल ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार झूठी घोषणा करके कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस कुशासन ओर भ्रस्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है ।इस अवसर पर मंगलवाड मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल मेनारिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा सरपंच प्रतिनिधि कुंदन खेरोदिया लोठियाणा सरपंच मनोहर लाल जाट,भाजपा सदस्यता अभियान के विधानसभा संयोजक गणपत लाल छिपा, मंगलवाड मंडल के संयोजक रमेश शर्मा इडरा,
युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पुष्कर आहीर ,नेगडिया सरपंच प्रतिनिधि किस्मत गुर्जर, मंडल महामंत्री अशोक सोनी विजय सिंह ओस्तवाल, पूर्व सरपंच मोतीलाल ओस्तवाल ,जिलापरिषद सदस्य प्रतिनिधि किशन लाल अहीर, किसान मोर्चा जिला मंत्र जगदीश जणवा ,चंपा लाल जाट, राजकुमार खटीक,तथा मंडल स्तर के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे बुधवार को केंद्रीय विधायक प्रवास कार्यक्रम में संगेसरा,मंगलवाड, इडरा,पालोद,भटोली गुजरान, एवं चिकारड़ा शक्ति केदो पर बैठक हुई।
साइड स्टोरी
*नेताओ के समर्थकों ने जताई अपने अपने नेताओं की दावेदारी*
केंद्रीय विधायक प्रवास कार्यक्रम में प्रभारी विधायक जीतू भाई पटेल के सामने भाजपा के कई समर्थको ने अपने-अपने चेहतों के पक्ष में दावेदारी जताई दावेदारों में प्रमुख रूप से वर्तमान विधायक ललित ओस्तवाल, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष शंभू लाल मेनारिया , विश्वहिंदू परिषद के पूर्व जिला प्रभारी राकेश कोठारी ,पूर्व विधायक गौतम दक,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा एवं प्रतापगढ़ से प्रदीप उपाध्याय के नाम सामने आए।हालांकि जीतू भाई पटेल ने सभी को कहा कि में किसी का नाम या टिकट देने पर मंथन के लीये नही आया हु में तो सिर्फ भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए आया हु।उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा को जिताने का संकल्प दिलाया।