बड़ी सादड़ी नगर पालिका मंडल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2.0 के तहत बुधवार को सिटीजन फीडबैक अभियान की शुरुआत की। एमआईएस इंजीनियर दिलीप कुमार जाटव द्वारा बताया गया कि इस सिटीजन फीडबैक अभियान में शहर में चल रही विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए नगरपालिका बड़ी सादड़ी नगर के लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। जिससे अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल बनने में सहयोग मिल सके।
एमआईएस इंजीनियर दिलीप कुमार जाटव ने बताया कि बड़ी सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में कचरा कम करने के लिए 6 जगहों पर आर आर आर सेंटर खोले गए हैं। जिसमें लोग अनुपयोगी वस्तु को कूड़े में ना फेंककर सेंटर में जमा करा रहे हैं। आमजन के सहयोग से पुरानी वस्तुएं रीसाइक्लिंग की जा रही है। जिससे शहर भी साफ हो रहा है। आमजन का सहयोग मिलने पर और भी सेंटर खोले जाएंगे। इस अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र पर जाने वाले कूड़े की मात्रा भी कम हो गई है।