करीब 4 साल से रिक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर आखिरकार ताजपोशी हो गई है। सोमवार रात इस पद पर कपासन के प्रधान भैरूलाल चौधरी की नियुक्ति हुई है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान के 25 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई। इसमें चित्तौड़गढ़ का दायित्व कपासन पंचायत समिति के प्रधान जाट नेता भेरूलाल चौधरी को दिया गया। इस घोषणा से बरसों बाद जिला कांग्रेस की कमान जिला मुख्यालय के हाथ से निकल गई।
सचिन पायलट के पीसीसी चीफ रहते यहां जिला मुख्यालय पर निवासरत मांगीलाल धाकड़ और उससे पूर्व शिवदयाल शर्मा जिलाध्यक्ष रहे थे। इस बार भी राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत समर्थक शहर के प्रमोद सिसोदिया जिला अध्यक्ष के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि कपासन प्रधान चौधरी भी पिछले कुछ समय से जाड़ावत के करीबी है। उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले बतौर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष धाकड़ के निधन के बाद से ही जिला अध्यक्ष का पद पूरी तरह खाली चल रहा था। अब पार्टी को विधानसभा चुनाव से करीब 5 महीने पहले नया अध्यक्ष