सकल जैन समाज ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जैन संतों को सुरक्षा प्रदान करने एवं कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। एसपी सिरोया ने बताया कि 5 जुलाई को बैंगलोर जिले में दिगंबर जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या कर दी गई, जिससे समाज में रोष है।
इस अवसर पर भारत जैन महामंडल अध्यक्ष अशोक चंडालिया, श्रमण संघ अध्यक्ष अनिल बाघमार, महामंत्री हेमंत सिरोया, साधुमार्गी संघ अध्यक्ष मदन चंडालिया, चार्तुमास व्यवस्था समिति अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सिरोया, मंत्री शरद चंडालिया, शांति क्रांति संघ अध्यक्ष गोविंदसिंह सिरोया, पंकज सिरोया, मंदिर मार्गी संघ के श्रीपाल सेठ, दिनेशकुमार राठौड़, तेरापंथ समाज से अरुण बाबेल, मंगल सावला, जिनेंद्र डांगी, राकेश सेठ, आशीष आंचलिया, गौरव कोठारी, चंदनबाला महिला मंडल से रेखा सांवला, चंदकिरण चंडालिया, अंगूरबाला सिरोया, सुनिता सांवला, रेखा बाघमार, विमला सांवला, लाड लोढ़ा आदि मौजूद रहे।