- समारोह . जिला पेंशनर समाज इकाई ने किया कलेक्टरअरविंद पोसवाल का अभिनंदन
भास्कर न्यूज़ | चित्तौड़गढ़
राजस्थान पेंशनर समाज की जिला इकाई की ओर से कलेक्टर अरविंद पोसवाल का अभिनंदन किया गया।
कलेक्टर अरविंद पोसवाल के उदयपुर तबादला होने पर पेंशनर्स समाज के नवीन भवन में हुए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर पोसवाल ने कहा कि हमें कार्य के प्रति रुचि रखते हुए जोखिम के साथ त्वरित निर्णय लेना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा ने कहा कि शिष्टमंडल द्वारा बताई भवन संबंधी समस्या को गंभीरता से लेते हुए अल्पावधि में ही नवीन भवन आबंटित कराया। समारोह में अभिनंदन पत्र का वाचन प्रोफेसर सुशीला लड्ढा ने किया। लड्ढा ने स्वरचित चित्तौड़ दिग्दर्शन, वर्ल्ड हेरिटेज फोर्ट चित्तौड़, भक्त शिरोमणि मीराबाई एक समग्र विवेचन, राणा प्रताप रासो एवं मीरा मीरा सहित कई कृतियां भेंट कीं। संचालन योग गुरु सुरेश शर्मा ने किया। वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष बसंतीलाल जैन, कानसिंह शक्तावत ने भी संबोधित किया।
जिला प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने बताया कि समारोह में पोसवाल को नंदकिशोर निर्झर ने तिलक लगा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ, कानसिंह शक्तावत ने साफा बांधकर, जिला कोषाध्यक्ष यशवंत दशोरा, कार्यालय मंत्री मनोहरलाल सोनी व प्रहलाद राय हेड़ा ने उपरना पहनाकर व डॉ. योगेशचंद व्यास, रमेशचंद्र दशोरा, अल्लानूर खां, जफरूल्ला खान, प्रदीप दीक्षित एवं सत्यनारायण ईनाणी ने शाल ओढ़ाने के साथ ही पूर्व कोषाधिकारी हेमराज धाकड़, अशोक नामधर, पद्म पोखरना व प्रदीप दीक्षित ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा के नेतृत्व में उपस्थित पेंशनर्स समाज ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। चिकित्सा सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण ईनाणी ने आभार जताया।