Download App from

Follow us on

NSUI ने की बीएससी के पुनर्मूल्यांकन की मांग:निंबाहेड़ा में प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, प्रदर्शन की दी चेतावनी

निंबाहेड़ा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में शनिवार को एन.एस.यू.आई. ईकाई निंबाहेड़ा ने यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बीएससी फर्स्ट ईयर के परिणामों के पुनर्मूल्यांकन को लेकर परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

छात्रनेता दीपक धाकड़ और भवरसिंह शक्तावत ने बताया कि इस साल मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा जारी BSC प्रथम वर्ष परीक्षा के जो परिणाम हैं, उनमें सभी महाविद्यालयों मे भारी त्रुटियां देखने को मिल रही हैं। जिससे छात्र-छात्राओं मे भारी रोष व्याप्त हो रहा है। BSC प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में त्रुटियां साफ नजर आ रही है। जिनमें 80 प्रतिषत छात्रों को अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया है। इस तरह के परीणामों से महाविद्यालय प्रशासन असमंजस की स्थिति में है। साथ ही महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों मे भी भारी रोष है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, इकाई निम्बाहेड़ा ज्ञापन के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक महोदय से मांग की है की छात्रो के हित में BSC प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों का जल्द से जल्द पुनर्मूल्यांकन करवाया जाए। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की इस तर्क संगत व वाजिब मांग को नही माना गया तो प्रशासन को छात्र संगठन के उग्र प्रदर्शन को सामना करना पडेगा। जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी,NSUI ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहीर,छात्रसंघ महासचिव अजय सिंह राजपुत,दीपक धाकड़,भवरसिंह श्कतावत,नवरतन प्रजापत,आदित्य पहाड़िया,ऋतिक शर्मा,यशराज सिंह,देवेंद्र सिंह चौहान,सूरज मीणा,पंकज रेगर,शेबान गोरी,अभिषेक खटीक,शौरभ सेन,कमलेश अहीर,सुमित सेन,समीर कुरैशी,जयश्री राजौरा,पायल नाथ,शांता गायरी,सोनु पाटीदार,नीलू जनवा,रवीना चौधरी,सीमा शर्मा,कृष्णा गायरी,शकुंतला प्रजापट,कविता शर्मा,रानू,भावना पाटीदार,रानू जाटव एवं हितेश सेन उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल