भदेसर(शैलेन्द्र जैन)। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की मासिक बैठक श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
एसडीएमसी सचिव घीसा लाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में नवीन प्रवेश प्रक्रिया एवं नामांकन, विद्यालय वाटिका एवं पर्यावरण सुरक्षा, रिक्त पदों की वैकल्पिक व्यवस्था एवं सुचारू शिक्षण कार्य, गाडरियों की ढाणी स्थित विद्यालय के खेल मैदान स्टेडियम की पूर्ण सुरक्षा, अवकाश के दिनों में विद्यालय की सुरक्षा एवं चौकीदार व्यवस्था, अनुशासन व्यवस्था में अभिभावकों का सहयोग , प्रतिभावान एवं कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त शिक्षण व्यवस्था, दूरस्थ विद्यार्थियों के लिए आवासीय छात्रावास की उपलब्धता, विद्यालय में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, पेयजल उपलब्धता के लिए पाइपलाइन व्यवस्था, विद्यालय के पिछवाड़े भाग में नाला निर्माण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया तथा पूर्व में लिए गए विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर एसडीएमसी के संरक्षक एवं शिक्षाविद बंशीलाल बसेर ,कृष्ण बल्लभ भट्ट ,पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह ,समाजसेवी इंदर सिंह शक्तावत, अजय पाल सिंह चुंडावत, संजय खटौड़ , प्रकाश चंद्र खटीक, उप प्राचार्य प्रेम सिंह सिसोदिया , सदस्य मोहन लाल कीर ,हेमेंद्र कुमार आमेटा, राजकुमार वर्मा ,ललिता लौहार ,एनएसएस प्रभारी उमेश कुमार डांगी , पल्लवी रांका, उपेंद्र शर्मा, भगवत सिंह शक्तावत उपस्थित रहे।