विद्यालय प्रबंध समिति मिड डे मील तथा विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कांटी की बैठक अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
विद्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश मीणा ने की। मुख्य मुख्य अतिथि प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि उप सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण भाया तथा वार्ड पंच किशन बारेठ थे। बैठक में समिति सदस्यों ने विद्यालय की शैक्षिक सह शैक्षिक ,भौतिक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया। साथ ही इन दिनों में चल रहे चारदीवारी कार्य की गुणवत्ता तथा निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय में संचालित मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना तथा मिड डे मील योजना की गुणवत्ता, स्वच्छता की समीक्षा की। तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के निर्देश समिति ने दिए। प्रबंध समिति ने इस अवसर पर विद्यालय में चल रही अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की कमी तथा पाठ्य पुस्तक वितरण हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही समिति ने वर्तमान मे उपलब्ध स्टाफ से संपूर्ण विषयों का अध्ययन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए ।
इस अवसर पर समिति सदस्यों के अतिरिक्त व्याख्याता कजोड़ सिंह, शंकर लाल जाट ,दौलत सिंह राणावत ,भवानी शंकर सेन, हंसराज कुम्हार श्रीमती गंगा बुनकर, राजू लाल प्रजापत ,लीला रेगर, सुगना सालवी ,शंकर लाल भील , प्रहलाद जाट, पूजा शर्मा, घीसी गुर्जर , कंचन उपस्थित थे। बैठक का संचालन विद्यालय प्रबंध समिति एमडीएम सचिव भूरालाल शर्मा ने किया।