बड़ी सादड़ी। गुरुवार को अफीम किसान संघ बड़ी सादड़ी डूंगला द्वारा प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद चंद्र प्रकाश जोशी के नाम उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत को सौंपा ज्ञापन।बड़ीसादड़ी डूंगला के क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष शंभू लाल मेनारिया के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी किसान मेनारिया वाटिका बड़ीसादड़ी पर एकत्रित हुए।जहां से हजारों किसान पैदल मार्च, वाहन द्वारा उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पूरे मार्ग में किसानों द्वारा हाथ में बैनर लिए, पोस्टर, नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पर पहुंचे।
किसान संघ द्वारा ज्ञापन में निम्न मांगे की गई।
1. आबकारी विभाग द्वारा किसानों को 1500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों को मुआवजा देकर डोडे नष्ट करें।
2. डोडा चूरा नष्ट करने की नीति जब तक जारी नहीं होगी, तब तक विभागीय देखरेख में डोड़ा नष्ट नहीं करेंगे।
3. डोडा चूरा किसान 31मार्च 2024 तक अपने अपने खेतों में मैं ही डोडा चूरा नष्ट करेंगे।
4. औसत के आधार पर 5 वर्ष का औसत मापदंड रखते हुए नई अफीम नीति की घोषणा की जावे
5. सीपीएस पद्धति को हटाई जाए
6. किसानों को सभी अफीम पट्टे समान आरी के जारी किए जावे। लुआई,चिराई व बुवाई 2 भूखंडों में करने की सुविधा दी जावे।
7 .अफीम का मूल्य 5 हजार से 10 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तय किया जाए।
8. अफीम किसानों के 1990 से कटे हुए सभी पट्टे बहाल किए जाएं
9. अफीम तुलाई के समय भुगतान बाकी रखा जाना व पुनः रिकवरी किया जाना किसान विरोधी है। रिकवरी नियम को हटाया जाए
10. एनडीपीएस एक्ट से डोडा चूरा को हटाया जाकर उसके संबंध में कार्रवाई का अधिकार आबकारी अधिनियम के तहत आबकारी विभाग को प्रदान किया जाए जाए।
11. मिलावट से कटे-फटे जारी करावे
12. स्वैच्छिक रूप से जमा कराए गए पट्टे आज दिन तक के जारी कराएं।
13. अफीम काश्तकार को 1 किलोमीटर में स्वयं की जमीन पर दूसरे गांव में अफीम खेती करने की स्वीकृति प्रदान की जावे।
14. किसानों की मांग को देखते हो अफीम के नए पट्टे जारी किए जाएं।
ज्ञापन के समय किसान नेता क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष शंभू लाल मेनारिया, दुर्गेश जोशी डूंगला, रामनिवास धाकड़, मांगीलाल जाट, शंभू लाल धाकड़, हीरालाल जाट, रामचंद्र डांगी, शंकर आहिर ,बोहेड़ा प्रमोद मालू , जिला परिषद सदस्य रवि मेनारिया, पूर्व प्रधान शंकर सिंह रावत, सरपंच भैरू सिंह, गुलाब सिंह अमीरामा ,शांतिलाल पुष्करणा, चरण जाट, राजाराम जाट, तुलसीराम जनवा बड़वल, सुरेश, भूरा लाल मेनारिया ,नरेंद्र ,भानु मेनारिया, पुष्कर मेनारिया, गोपाल मानपुरा, गणपत मानपुरा, बेणीराम जोशी ,उत्तर वाड़ा जसराज गुर्जर, रवि मेनारिया आदि क्षेत्र के हजारों किसान युवा उपस्थित थे।