Download App from

Follow us on

मोबाईल फोन लुट की वारदातों का खुलासा, चार मौबाईल फोन व एक मोटर साईकिल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार


दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। मोबाईल पर बात करते रास्ते चलते राहगीर से मोबाईल फोन छीनकर लूट ले जाने की वारदातों का खुलासा करते हुए निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लुटे गए चार मोबाईल फोन व एक मोटर साईकिल को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 2 अगस्त को कस्बा निम्बाहेड़ा से रात्रि के समय मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति ने दो अलग अलग स्थान बापु बस्ती निम्बाहैडा निवासी अमान पुत्र अकबर खान से व इन्द्रा कॉलोनी निम्बाहैडा निवासी यामीन अली पुत्र ईरशाद अली से मोबाईल छीन कर ले जाने के निम्बाहेड़ा कोतवाली पर दर्ज लूट के प्रकरण में पुलिस जांच एएसआई सूरज कुमार द्वारा की गई। थानाधिकारी निम्बाहेड़ा कोतवाली रामसुमेर मीणा पु.नि. द्वारा अनुसंधान अधिकारी सुरज कुमार स.उ.नि. मय जाब्ता हैड कानि. हरवेन्द्र सिंह, कानि. रणजीत, अमित कुमार, रतनसिंह, हेमन्त कुमार, विजय सिंह ने मामले में लुटे गए फोन व आरोपी की तलाश की। कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो के नियन्त्रण कक्ष कस्बा पुलिस चौकी निम्बाहेडा पर फुटेज देखे गये तो घटना मे चोरी हुआ मौबाईल फोन जवान उम्र का एक व्यक्ति ले जाता हुआ नजर आया। उक्त हुलिये के व्यक्ति की तलाश व आसूचना संकलन से छीना गया मौबाईल फोन चिकारडा थाना मण्डफिया जिला चितौड़गढ़ निवासी 28 वर्षीय छोटू खान उर्फ लाल मोहम्मद पुत्र नजीर उर्फ वजीर खान के कब्जे में मिला। मोबाईल फोन को कब्जे पुलिस लेकर जब्त किया गया। आरोपी छोटु उर्फ लाल मौहम्मद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से थाना सर्कल से चोरी हुए अन्य प्रकरणो के माल के सम्बन्ध मे अनुसंधान किया जाकर तीन मौबाईल व एक मोटर साईकिल और बरामद कर जब्त की गई। है। आरोपी छोटू उर्फ लाल मोहम्मद से realme कंपनी के दो व vivo कंपनी के दो मोबाईल एवं एक मोटर साईकिल बरामद की है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल