दर्शन न्यूज़ भींडर रिपोर्ट:- भगवान शर्मा (केदारिया)
विहिप बजरंग दल जिला भिण्डर के समरसता प्रमुख कालु लाल टेलर के सानिध्य में आयोजित खण्ड स्तर सिंहाड़ में अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया । जिसमें गांव की मातृशक्ति , दुर्गा वाहिनी ने मिलकर अखंड भारत का मानचित्र ( रंगोली ) बनाया तथा युवाओं ने मिलकर भारत माता कि तस्वीर को माला अर्पण व दीप प्रज्वलित करके आरती की एवं जयघोष लगाएं । इसी के साथ जिला समरसता प्रमुख कालु लाल टेलर ने अखंड भारत संकल्प दिवस कि जानकारी देते हुए कहा कि जब लोगों का मिलन होता है , तभी राष्ट्र बनता है । अखंडता का मार्ग सांस्कृतिक है न कि सैन्य कार्रवाई । अखंड भारत करोड़ों देश वासियों की भावना और भारत की अखंडता का आधार भूगोल से ज्यादा सांस्कृतिक और धार्मिक है । अखंड भारत केवल शब्द नहीं है बल्कि यह हमारी देश भक्ति और संकल्पों की भावना है । साथ में भारत के विभाजन के हमेशा विरोधी रहे भारत की अखंडता के ध्वजवाहक महर्षि अरविन्द जी के कार्यौ एवं विचारों को भी याद किया । इस मौके पर संगठन के भरत सोनी , बबलु वेद , सत्यनारायण दमामी , हिम्मत दास जी वैष्णव , केशर सिंह , नितेश वेद , भेरू सोनी , विनोद वेद, हितेंद्र सिंह, जीवन सिंह,नरेन्द्र दमामी, शंकर प्रजापत, गोतम वया,फतेहलाल वया, मोहित सोनी, हेमेंद्र सालवी, ईश्वर प्रजापत,ओर मातृशक्ति नितु वया, दुर्गा वाहिनी विमला वेद,ओर हर्षिता कुंवर उपस्थित रहे।
विहिप बजरंग दल ने सिंहाड़ में मनाया अखंड भारत दिवस
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023