Download App from

Follow us on

बाईक से 37 किलो अवैध डोडा चुरा जब्त, एक आरोपी गिरफतार, दो अन्य नम्बर प्लेटो के साथ ले जा रहा था डोडाचूरा


दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से आई एक बाईक से 37 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एमपी पासिंग बाइक में चित्तौड़गढ़ व जोधपुर पासिंग फर्जी नम्बर प्लेट भी मिली। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह सुपरविजन में शुक्रवार को भवानी सिंह राजावत पु.नि. मय जाप्ता हैड कानि. जगदीश चन्द्र, कानि. बलवत सिंह, बबलु कुमार, भजन लाल व मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड़ बोजुन्दा पुलिया पर नाका बन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान कोटा की तरफ से आई एक मोटरसाईकिल को संदिग्ध होने से रोक कर चैक की तो मोटरसाईकिल पर पिछे लटके बेग व टाट की बोरी के अन्दर कुल 37 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा भरा मिला। साथ ही एमपी पासिंग मोटरसाईकिल से आरोपी के पास चित्तौडगढ व जोधपुर पासींग की दो नम्बर प्लेटे भी जब्त की गई हैं। अवैध अफीम डोडा चुरा व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी जोधपुर जिले के सेमल विश्नोईयों की ढाणी खिन्दाकोर थाना ओशीयाँ निवासी 33 वर्षीय श्याम लाल पुत्र अर्जुनराम विश्नोई को गिरफ्तार कर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल