चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की खेती के विरूद्व कार्यवाही करते हुए आरोपी के बाड़े से 22 किलो 300 ग्राम वजन के 18 छोटे बड़े अवैध गीले गांजे के पौधे जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने घर के पीछे बने बाड़े में बो रखा था अवैध गांजा।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी कपासन बुद्वराज टांक के सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान वांछित अपराधियो की धरपकड एवं मादक पदार्थ की कार्यवाही के तहत थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह उ.नि के नेतृत्व में थाने के एएसआई भवानीसिह, हैड कानि. जगदीष चन्द्र, कानि मनोज कुमार, रामकिषन, प्रितम, महिला कानि धारणा के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मरमी गांव में एक घर के बाड़े में किसी व्यक्ति ने अवैध गांजे की खेती कर रखी है।
पहुना चौकी से कानि. रामसिंह व विनोद को साथ ले मुखबीर की सूचना पर मरमी थाना राषमी निवासी 50 वर्षीय मिटठुलाल पुत्र श्याम जी ब्राहम्ण के मरमी स्थित बाडे की तलाशी कार्यवाही में दो बड़े व 16 छोटे गांजे के पौधे कुल वजन 22 किलो 300 ग्राम को जब्त कर आरोपी मिटठुलाल को गिरप्तार कर थाना राशमी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।