चित्तौड़गढ़,। यस बैंक की वी.सी. कमल फिन कैप प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी से कलेक्शन के 86,345 रूपये की लूट करने वाले पांच आरोपियों को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, जिनसे लूटी गई राशि व अन्य वारदातों के बारे में अनुसंधान किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 04 जुलाई को यस बैंक की वीसी कमल फिन कैप प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का कर्मचारी भदेसर तहसील के भावनात की खेडी निवासी सूर्यभान सिंह पुत्र बलवन्त सिंह राजपूत बडौली घाटा, नबाबपुरा, मेवासा की ढाणी, अरनोदा से कलेक्शन करके आते समय करीब सायं 7.00 बजे बडौली घाटा व करथाना के बीच मे अज्ञात व्यक्तियो ने मिलकर उसे मोटर साईकिल से गिरा मारपीट कर कलेक्शन किया हुआ 86,345 रूपयों से भरा बैग लूट ले जाने का प्रकरण कोतवाली निम्बाहेड़ा पर दर्ज हुआ।
लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण में अज्ञात आरोपियों को शीघ्र ट्रेस आउट कर गिरफ्तार करने के निर्देश कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस को दिए गए। एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा पु.नि. द्वारा जांच अधिकारी एएसआई घुड़ाराम के नेतृत्व हैड कानिस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल हेमन्त, विजय अमित की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास इलाके के सी.सी.टी.वी. फुटेज देखे गये व आसूचना संकलन व मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। लूट की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त लूट की वारदात करना कबूला है।
मामले में आरोपी मूलतः जम्मू कश्मीर के गुलजारपुर बुलबुल नोगांवा थाना जागलात मण्डी जिला अनन्तनाग वर्तमान में मध्यप्रदेश के ढिकरिया अभिनन्द नगर थाना कोतवाली मन्दसौर निवासी 23 वर्षीय बशीर उर्फ कश्मीरी पुत्र बशीर अहमद परे जाति सुनी मुसलमान व अन्य चार आरोपी अरनोदा थाना सदर निम्बाहेडा निवासी 19 वर्षीय ईश्वर सिंह पुत्र लाल सिंह राजपुत, 19 वर्षीय रामराज पुत्र खेमराज नायक, 19 वर्षीय अरूण मीणा पुत्र गिरधारी लाल मीणा व 20 वर्षीय नन्द लाल पुत्र भगतराम भील को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश कर 18 अगस्त तक का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
आरोपी बशीर उर्फ कश्मीरी के खिलाफ थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर (मध्यप्रदेश) पर पूर्व में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपियों से लुटे गए रूपयों के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है, इसके अलावा और भी वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।