गंगरार(चंद्र प्रकाश धोबी)। लेह लद्दाख में शहीद हुए रुद निवासी लादुलाल सुखवाल के निधन पर गौ सहयोग सेवा समिति द्वारा श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुखवाल को पुष्पांजलि अर्पित कर गायों को 551 किलो हरी घास एवम् गौ आहार खिलाया।
गौ सहयोग सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री लादूलाल के जीवन पर प्रकाश डाला गया । शहीदों की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इसलिए हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।
इस दौरान शहीद को पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया। गौशाला अध्यक्ष प्रेमशंकर जोशी ने कहा कि लादूलाल युवा अवस्था में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।शहादत से युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि देश के प्रति हमेशा समर्पित रहना ही हमारा कर्तव्य है। शहीद लादूलाल पूरे देश का गौरव है। इस अवसर पर गौ सहयोग सेवा समिति के सदस्य आशीष समदानी, कपिल शर्मा,ललित शर्मा,महावीर जागेटिया,राजेंद्र जायसवाल,गौशाला मंत्री अशोक कोचिटा,गौ रक्षा कमांडो फोर्स के बलवंत सिंह चौहान उपस्थित रहे।।