Download App from

Follow us on

जिलाध्यक्ष आंजना के मुख्य आतिथ्य में ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अन्तर्गत सेमीफाइनल मेचों का हुआ शुभारंभ

दर्शन न्यूज़ निम्बाहेड़ा
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना के मुख्य आतिथ्य में व जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख के विशिष्ट आतिथ्य में शनिवार को नगर के जनता मैदान के ग्रास फील्ड में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अन्तर्गत बाड़ी एवं नरसिंह गढ़ सेमीफाइनल मेंच का शुभारंभ हुआ।आंजना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबाल के किक लगाकर मैच की शुरुआत करवाई एवं अच्छा खेल प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि पूरण आंजना व विशिष्ट अतिथि जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख का आयोजन समिति की नीतू गुप्ता, शारिरिक शिक्षक जगदीश समदानी, सुरेश चंद्र नायक, सोहन लाल मेघवाल व नीलम प्रजापति ने ओपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। सेमीफाइनल मैच में बाड़ी ने नरसिंह गढ़ को 4-0 गोल से हराया। मैच की समाप्ति पर पूरण आंजना ने जनता मैदान मे नगर पालिका द्वारा चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख ने उन्हें जिला फुटबॉल संघ के नवनिर्मित कार्यालय भवन निर्माण व रात्रिकालीन मैचों के लिए फ़्लड लाईटें लगवाने के बारे में जानकारी दी एवं घास मैदान को सुरक्षित रखने हेतु लगाई गई कवर जाली के बारे बताया।इस अवसर पर पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी तस्लीम अहमद,खेल प्रेमी राजेश भाणावत,जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान सहित आयोजन समिति के सदस्य व खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल