दर्शन न्यूज़ निम्बाहेड़ा
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना के मुख्य आतिथ्य में व जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख के विशिष्ट आतिथ्य में शनिवार को नगर के जनता मैदान के ग्रास फील्ड में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अन्तर्गत बाड़ी एवं नरसिंह गढ़ सेमीफाइनल मेंच का शुभारंभ हुआ।आंजना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबाल के किक लगाकर मैच की शुरुआत करवाई एवं अच्छा खेल प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि पूरण आंजना व विशिष्ट अतिथि जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख का आयोजन समिति की नीतू गुप्ता, शारिरिक शिक्षक जगदीश समदानी, सुरेश चंद्र नायक, सोहन लाल मेघवाल व नीलम प्रजापति ने ओपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। सेमीफाइनल मैच में बाड़ी ने नरसिंह गढ़ को 4-0 गोल से हराया। मैच की समाप्ति पर पूरण आंजना ने जनता मैदान मे नगर पालिका द्वारा चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख ने उन्हें जिला फुटबॉल संघ के नवनिर्मित कार्यालय भवन निर्माण व रात्रिकालीन मैचों के लिए फ़्लड लाईटें लगवाने के बारे में जानकारी दी एवं घास मैदान को सुरक्षित रखने हेतु लगाई गई कवर जाली के बारे बताया।इस अवसर पर पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी तस्लीम अहमद,खेल प्रेमी राजेश भाणावत,जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान सहित आयोजन समिति के सदस्य व खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष आंजना के मुख्य आतिथ्य में ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अन्तर्गत सेमीफाइनल मेचों का हुआ शुभारंभ
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023