Download App from

Follow us on

टीबी उन्मूलन में चित्तौड़गढ़ जिले को मिला कांस्य पदक, जिला कलक्टर पीयूष समारिया राज्य स्तर पर सम्मानित

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर पीयूष समारिया को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राज्य स्तरीय टीबी मुक्त सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हुए सब नेशनल लेवल सर्टिफिकेशन में चित्तौड़गढ़ जिले को केंद्रीय क्षय अनुभाग, नई दिल्ली द्वारा कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया है।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि टीबी संबंधी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के कारण सम्मानित होने पर जिले के समस्त स्वास्थ्य कार्मिकों को बधाई। यह अवार्ड आप सभी की कड़ी मेहनत व परिश्रम का परिणाम है। अतः यह पुरस्कार आप सभी को समर्पित है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राकेश भटनागर ने बताया कि जिले में टीबी के रोगियों में 27 प्रतिशत की कमी आई हैं। गत दिनों जिले में दिसंबर 2022 में सघन अभियान चलाया गया था। डब्लूएचओ की टीम एवं केंद्रीय क्षय अनुभाग ने माह दिसंबर में 20 कम्युनिटी वॉलंटर का चयन किया था। उन्होंने कहा कि टीबी के नए रोगियों को खोजने के लिए चयनित 10 क्षेत्र में सघन अभियान चलाया। डीएलएस के माध्यम से सर्वे कराए गए, इसमें नए रोगियों की संख्या के आधार पर 25 हज़ार का सर्वे किया गया, जिसमें केवल 4 टीबी रोगी पाए गए थे।

उन्होंने बताया कि टीम ने टीबी रोगियों की संख्या, निजी चिकित्सकों के टीबी पेशेंट के इलाज, निजी मेडिकल से टीबी दवाइयों की बिक्री, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ में पीएसएम विभाग के अधिकारियों के सर्वे के आधार एवं स्टेट टास्क फोर्स के निरीक्षण में 2015 व 2022 के पैरामीटर पर अध्ययन करने पर पाया गया कि चित्तौड़गढ़ जिले में टीवी रोगियों में 27 प्रतिशत की कमी आई है। इस आधार पर जिले का चयन केंद्रीय क्षय अनुभाग द्वारा कांस्य पदक के लिए हुआ है। राज्य के चार जिलों ने रजत तथा चार जिलों ने कांस्य पदक जीते हैं।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल