उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे छात्र नेताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। छात्र नेता एबीवीपी के बैनर तले यूनिवर्सिटी कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया। ऐसे में छात्रनेता नहीं माने और कुलपति से मिलने की मांग पर अड़ गए।
छात्रनेता गेट पर चैनल पकड़कर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। ऐसे में पुलिस ने छात्रनेताओं को वहां से खदेड़ना शुरू किया। छात्र नेताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष रोनकराज सिंह शक्तावत ने बताया कि हम कुलपति को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन हमें कुलपति से मिलने से पुलिस ने रोका। पुलिस ने छात्रनेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश की।
रोनकराज ने बताया कि हमारी विभिन्न मांगों में छात्रावासों में जल्द काउंसलिंग कराना, यूनिवर्सिटी में ई-रिक्शा चलाने, लंबे समय से अटके परिणाम जल्द घोषित करना और एसएफएस के तहत काम कर रहे कर्मचारियों की अवधि बढ़ाना आदि मांगें शामिल थीं। बाद में जब हम कुलपति से मिले तो कुलपति से संतुष्ट आश्वासन भी नहीं मिला।