कानोड़। स्वामी विवेकानंद योग सेवा समिति कानोड़ द्वारा दिनांक 16 से 30 सितंबर 2023 तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन आनंद वाटिका कोर्ट चौराहा कानोड़ में किया जा रहा है।
शिविर का समय प्रातः 5:30 से 6:30 तक प्रतिदिन रहेगा। शिविर में प्रशिक्षित योग शिक्षक द्वारा योग एवं आसन के द्वारा वजन कम करना घुटनों का दर्द एलर्जी अस्थमा साइटिका एवं अनेक तरह के रोगों मे लाभ मिलेगा सभी लाभार्थी अपनी योगा मैट साथ लेकर आए एवं निश्चित समय से पहले उपस्थित रहे माताओ एवं बहनों के लिए अलग बैठक व्यवस्था रहेगी यह शिविर पूर्णतया निशुल्क रहेगा यह जानकारी समिति सदस्य शिवकुमार सोनी ने दी।