मंगलवाड़। यु एस ओस्तवाल महाविद्यालय मंगलवाड़ की प्राचार्य डा खुश्बू सिंघल ने बताया की महाविद्यालय के छात्र एवं एनसीसी कैडेट्स कोर्पोरल शक्ति सिंह झाला एवं कैडेट चन्द्र प्रकाश सुथार का अंतिम रुप से भारतीय सेना में चयन हुआ।
यु एस ओस्तवाल एज्यूकेशन सोसायटी के निदेशक विजय सिंह ओस्तवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की संस्थान इस महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं रोजगार के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है की महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय कैडेट कोर की आर्मी विंग संचालित है जिसके एनसीसी अधिकारी रोशन सालवी है।