दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। 05 माह पूर्व कथावाचन के समय आपत्तिजनक टिप्पणी करने से समाज विशेष के व्यक्तियों में व्याप्त रोष के कारण दलित वृद्ध द्वारा डर कर समाज के लोगो के जूतो की पोटली बनाकर अपनी पगड़ी पर रख माफी मांगने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि पारसोली थाने के दुगार के एक वृद्ध द्वारा खूंटिया गांव में कथा के दौरान समाज विशेष के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर देने का वीडियो वायरल हो गया था। जिससे समाज के लोग आक्रोशित हो गये थे। गत शुक्रवार को दुगार गांव में वृद्ध ने समाज के लोगो के जूतों को इकट्ठा कर साफी से पोटली बांधकर पगडी पर रख माफी मांगी थी। जिसका विडियो सोशल मिडीया पर वायरल हो गया था। इस संबंध में पुलिस ने मौके पर पहुंच वृद्ध से घटना कि रिपोर्ट प्राप्त की, जिस पर पारसोली पर दलित वृद्ध को धमकाने का एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव द्वारा की गई।मामले में दलित वृद्ध पर हुए अत्याचार की घटना को गंभीरता से लिया जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिए गए व एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा के सुपरिविजन व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के नेतृत्व में घटना में नामजद तथा घटना में शामिल व्यक्तियों को डिटेन करने हेतु थानाधिकारी पारसोली देवेन्द्र कुमार उ.नि. मय जाप्ता की टीम गठित की जाकर निर्देशित किया गया।
उक्त पुलिस टीम द्वारा आसुचना संकलन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को आरोपी दुगार थाना पारसोली निवासी 21 वर्षीय दिनेश गुर्जर पुत्र देवालाल गुर्जर, 20 वर्षीय सुखदेव पुत्र नारूलाल गुर्जर एवं सारण थाना पारसोली निवासी 35 वर्षीय भेरूलाल गुर्जर पुत्र गोपीजी गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में शेष आरोपियों की तलाश जारी रखते हुए बुधवार को आरोपियों दुगार निवासी 60 वर्षीय उगमा पुत्र नंदा गुर्जर, 50 वर्षीय भंवरलाल पुत्र भैरू गुर्जर, 65 वर्षीय हजारीलाल पुत्र देवाजी गुर्जर, 36 वर्षीय रामचंद्र पुत्र काना गुर्जर, 60 वर्षीय जमना पुत्र भूदर गुर्जर एवं सारण थाना पारसोली निवासी 22 वर्षीय सुरेश पुत्र नाथुलाल गुर्जर व उडवा थाना गंगरार निवासी कन्हैयालाल पुत्र देवालाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। घटना की पूनरावृति को रोकने हेतु उक्त घटना के संदर्भ में अन्य संलिप्त व्यक्तियों के बारे में आंसूचनाओ का संकलन कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।पुलिस टीम डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव, थानाधिकारी पारसोली देवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक, हैड कानि रतनलाल, नंदकिशोर, कानि बेनीगोपाल व मस्तराम।
*दलित वृद्ध द्वारा जूतो की पोटली बनाकर अपनी पगड़ी पर रख माफी मांगने की घटना के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023