Download App from

Follow us on

विधानसभा क्षेत्र बड़ीसादड़ी के देवगढ़ मंडल में ढाई करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक ललित ओस्तवाल ने किया लोकार्पण

दशर्शन न्यूज़ डूंगला रिपोर्टर प्रवीण मेहता
देवगढ़ मंडल मे ग्राम पंचायत जोलर , खुटगढ़ व गयासपुर में ढाई करोड़ से निर्मित विभिन्न कार्य खुला बरामदा, सामुदायिक भवन,सीसी रोड,हैंड पंप, ट्यूबेल, स्कूल में कक्षा कक्ष सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल के द्वारा किए गए, लोकार्पण समारोह में भाजपा देवगढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज मीणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम गुर्जर, ST मोर्चा अध्यक्ष धर्मवीर मीणा ओबीसी अध्यक्ष गौतम लाल गुर्जर, जोलर सरपंच बालवीर मीणा, मंगरी सरपंच व मंडल महामंत्री मांगीलाल मीणा, खुटगढ़ सरपंच सीता बाई मीणा,सरपंच प्रतिनिधि ललित मीणा, शामली पठार सरपंच दिलीप जी मीणा, ग्यासपुर रूपा बाई मीणा, सरपंच प्रतिनिधि भंवरजी मीणा, नकोर सरपंच रामलाल मीणा,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मिट्ठूलाल मीणा,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कोमलसिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मेघराज मीणा, नागेंद्र सिंह,मीडिया प्रभारी रामलाल मीणा,कैलाश मीणा, सुभाष मीणा शक्ति केंद्र प्रभारी, प्रभुलाल मीणा,लक्ष्मीनारायण गुर्जर,आईटी सेल हरीश गुर्जर, मिट्ठू लाल मीणा पाल एवं मोर्चा अध्यक्ष व पदाधिकारी,समस्त बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, जन प्रतिनिधि गण,वरिष्ठ जन और युवा साथी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे किया गया,लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सांवरिया फला ग्राम पंचायत ग्यासपुर में बड़ी सादड़ी विधानसभा का st मोर्चा सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया सम्मेलन के मुख्य वक्ता श्री ललित ओस्तवाल जी विधायक बड़ी सादड़ी रहे, जनप्रतिनिधि,पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने सम्मेलन मेंभाग लिया

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल