Download App from

Follow us on

7 फीट लंबे सर्प को किया रेस्क्यू


दर्शन न्यूज़ चिकारडा रिपोर्टर राजमल दर्जी
कस्बे के समीपवर्ती अरनेड में एक किसान के घर में काफी दिनो से कोबरा सांप दिखाई दे रहा है किसान बहुत परेशान था सात फीट लंबे कोबरे साप दिखाई दीया जिसका रेस्क्यू किया गया ।एक काले रंग का कोबरा साप दिखाई दिया जो बहुत ही जहरीला था ।इसको लेकर कस्बे के पास ही रहने वाले भानुजा के सर्प मित्र गणपत जनवा ने 30 किलोमीटर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर साप का रेस्क्यू किया गणपत जनवा यह साप का रेस्क्यू का कार्य आसपास गावों में लोगों की मदद का काम करते है हर समय इस कार्य के प्रति अपनी ग्रामीणों सेवाएं देते है । साप को बडी ही पकड़ा गया और जगल में छोड़ा गया यह साप कई दिनों से यहां दिखाई दे रहा था जिसको रेस्क्यू कर के पकड़ा गया आजकल ग्रामीण अंचल में साप का निकला ज्यादा की हो रहा है जबकि गनपत जनवा ने बताया कि यह कोबरा सांप ज्यादा जहरीला साप की प्रजाती का हे जिसके काटने से व्यक्ति की तत्काल मृत्यु हो जाती हे गनपत जनवा ने कुछ सापो की प्रजातियों के बारे में लोगों को जानकारी से भी अवगत करवाया की साप किस तरह के साप कितने जहरीले होते हे आज जिस साप का रेस्क्यू किया गया वहा साप एशिया का सबसे तेज़ विष वाली प्रजाति का साप था।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल