Download App from

Follow us on

संदिग्ध मिले 11 किलो 770 ग्राम चान्दी के जेवरात व 01 लाख 67 हजार 770 रूपये सहित एक गिरफतार

दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहर के बस स्टैंड से पाली निवासी एक व्यक्ति की तलाशी में संदिग्ध मिले 11 किलो 770 ग्राम चान्दी के जेवरात व 01 लाख 67 हजार 770 रूपये जब्त कर एक आरोपी को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं व नगद राशि परिवहन के सम्बन्ध में निगरानी रखने एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिला पुलिस को निर्देश दिए गए है। एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौडगढ करणसिंह के सुपरविजन मे थानाधिकारी कोतवाली अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एएसआई मदनलाल, कानि. राजेश, लक्ष्मीलाल व राधेश्याम द्वारा शुक्रवार को प्राप्त सूचना अनुसार कार्यवाही हेतु रोडवेज बस स्टेण्ड पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति किशननगर थाना जैतारण जिला पाली निवासी राकेश पुत्र भैराराम माली के बैग की नियमानुसार तलाशी ली गई तो बैग में संदिग्ध चान्दी के पायजेब, बिछुडी, चान्दी चौरसा के बिस्कटनुमा 04 नग व कच्ची चान्दी का एक नग कुल वजन चान्दी 11 किलो 700 ग्राम व 1,67,770 /- रूपये नगद मिले। जिन्हें जप्त कर आरोपी राकेश भाटी को गिरफतार किया गया। जप्तशुदा चान्दी, जेवरात व नगद रुपयों के सम्बन्ध में जांच जारी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल