दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। जिले के पुलिस थानों के भ्रमण व परिचित अभ्यास के लिए जिले में सात दिवस के लिए आई जयपुर में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स (R.A.F) की 83 बटालियन की एक प्लाटून ने रविवार को पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण व भीड़ को तीतर बितर करने का डेमो दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि भारत सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार लालवास, जयपुर (राजस्थान) में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स (R.A.F) की 83 बटालियन के कमाण्डेंट प्रवीण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं धर्मेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में सी / 83 बटालियन की एक प्लाटून दिनांक 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक जिला चित्तौडगढ़ (राज0) के पुलिस थानों का भम्रण / परिचित अभ्यास करने के लिए आई है। परिचित अभ्यास के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा किये गये परिचय अभ्यास की जानकारी देते हुए सहायक कमाण्डेन्ट धर्मेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जा रही है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण एवं कार्यवाही की जा सके। पुलिस लाईन में दिये डेमो के दौरान आरएएफ के जवानों ने साम्प्रदायिक तनाव या दंगा उत्पन्न होने की स्थिति से निपटने के गुर पुलिस कर्मियों को सिखाये, उन्होंने तनाव या दंगे की स्थिति में जमा हुई भीड़ को किस प्रकार बल या गैस उपकरणों के प्रयोग से तीतर बितर किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी। इस अभ्यास के दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहाँ प्राकृतिक आपदा, सामाजिक परिवेश, समाज में अशान्ति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा एकत्रित करते हैं, जिससे विषम परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शान्ति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके। डेमो में संचित निरीक्षक अनिल पांडे, आरएएफ के निरीक्षक फैली राम मीणा, प्रमोद कुमार यादव, सतीस चन्द यादव, मीशला रानी के अतिरिक्त बल के अन्य अधिनस्थ अधिकारीगण एवं बल के अन्य रैंक कार्मिकों ने भाग लिया ।
आरएएफ ने दंगा नियंत्रण व भीड़ को तीतर बितर करने का दिया डेमो, पुलिस लाईन के ग्राउंड में हुआ अभ्यास
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023