Download App from

Follow us on

यहां बेटियों के जिस्म का होता है एग्रीमेंट, राजस्थान के इन गांवों में एक साल के सौदे की ये है कीमत

Minor Girl Selling By Agreement In Rajasthan: राजस्थान में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसके साथ-साथ नाबालिग बच्चियों से जिस्मफरोशी का धंधा भी कराया जा रहा है। यहां लोग चंद पैसों के लिए अपनी बेटियों को बेच रहे हैं। बूंदी के रामनगर में कुछ परिवार चंद पैसाें के लिए अपनी बेटियों के साथ घिनौनी करतूत कर रहे हैं। प्रदेश में लड़कियों को बेचने का यह गोरखधंधा एग्रीमेंट के साथ चल रहा है। बूंदी जिले के रामनगर गांव में लाखन नाम का बिचौलिया लड़कियां दिखाने का काम करता है। इतना ही नहीं बिचौलिया लाखन 14-15 साल की लड़कियों को माता-पिता की सहमति से एग्रीमेंट करवाकर बेचने की बात कही।

बारां में युवक भतीजियों की लगा रहा था बोली

बिचौलिए ने बताया कि एग्रीमेंट में यह भी लिखा जाएगा कि लड़कियों को हाेटल में नाचने के लिए भेजा जा रहा है ताकि पुलिस को शक ना हो। बारां जिले में भी बिचौलिए लाखन ने सौदेबाजी की बात की। इसके अलावा एक और शख्स मिला जो कि लड़कियों की डील करवाता था। इस शख्स के कारनामे सुन आप भी चौंक जाएंगे। जिन लड़कियों की डील कर बेचने की बात वो कर रहा था वो रिश्ते में उनकी भतीजियां थीं। यह शख्स एक लड़की की कीमत 6-7 लाख रुपए बताता था। वो भी एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर।

बाप मकान बनवाने के लिए बेच रहा था बेटी

इस प्रकार का एक मामला सवाईमाधोपुर से भी सामने आया है। यहां के अदलवाड़ा गांव में बेटियों को बिचौलिए नहीं बल्कि उनके माता-पिता ही बेचते हैं। यहां एक युवक ने अपनी बेटी के लिए 3 लाख रुपए की डिमांड की। उसने कहा कि हमारे पास रहने के लिए घर नहीं है इसलिए उसे अपनी बेटी को बेचना पड़ रहा है।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल