Download App from

Follow us on

चिकित्सा सुविधाओं की दरकार 14 से अधिक ए एनएम के पद रिक्त कई उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे हुए ताले


(संवाददाता प्रदीप वैष्णव)
दर्शन न्यूज़ बड़ीसादड़ी
जहां सरकार चिकित्सा सुविधाओं पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है वहीं बड़ीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था की जमीनी हकीकत दयनीय है बरसो से गांवो में स्थापित किये उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटके पड़े है।खेरमालिया के उपस्वास्थ्य केंद्र पर पिछले दो वर्ष से ताला लगा पड़ा है इतना ही नही ऐसे कई उपस्वास्थ्य केंद्रों पर भी लंबे समय से ताले लटके हुए है।सरकार की ओर निचले ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक उपचार मिले इस उद्देश्य को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किये गए और बड़ीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र में स्थापित 30 उपस्वास्थ्य केंद्रों में से आधे से अधिक स्थानों पर यह पद रिक्त पड़े है ।और विभागीय अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बचते रहते है।ओर एक एक ए एनएम के पास तीन तीन उप स्वास्थ्य केंद्रों की जिम्मेदारी डाल रखी है लक्ष्य इतने है कि वे चाहकर भी कुछ कर नहीं पा रही है।एक एक ए एनएम को परिवार कल्याण योजना में नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए लोगो को प्रेरित करने,टीकाकरण करने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए निः शुल्क दवा वितरण गर्भवती माताओं को देखना उनके लिए ममता कार्ड बनवाने पंजीयन कराने सहित दर्जनों प्रकार की जिम्मेदारियां दे रखी है ऐसे में कोई कैसे अपने उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहकर लोगो को प्राथमिक उपचार अथवा निःशुल्क दवा दे सकती है यह यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है। इस सवांददाता द्वारा की गई ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं की पड़ताल में सामने आई हकीकत चौंकाने वाली है बड़ीसादड़ी उपखण्ड मख्यालय व उपखण्ड के सबसे बड़े केंद्र बोहेड़ा जैसे स्थानों पर दो दो ए एनएम के पद रिक्त है।इतना ही नही खेरमालिया पार लिया भाटोली कचुमरा कीरतपुरा रत्तिचन्द जी का खेड़ा पायरी उत्तरवाड़ा बिनायका भाणुजा बोहेड़ा जरखाना सांगरिया में ए एनएम के पद लंबे समय से रिक्त पड़े है। कोरोना काल मे कुछ स्थानों अर्जेंट टेम्परेरी बेस पर लगाई गई जिससे हालात पर कुछ नियंत्रण हो पाया अन्यथा स्थितियां गम्भीर हो जाती ।अपना नाम नही बताने की शर्त पर विभागीय अधिकारी उम्मीद लगाए बैठे है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले भर्तियां आएंगी जिसमे इन रिक्त पदों पर नियुक्तियां हो जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल