Download App from

Follow us on

सम्माजजनों ने मंत्री आंजना का जताया आत्मीय आभार


दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर सुरेश नायक
दर्शन न्यूज़ निम्बाहेड़ा राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कि अनुशंसा पर नारायणी माता सेवा सस्थान(सेन समाज) एवं मारवाड़ी भाम्भी सेवा संस्थान(भांभी समाज) कों समाज के उदेश्ययो कीं पूर्ति हेतु रियायती दर पर नगरपालिका क्षेत्र के वसुंधरा विहार आवासीय योजना मैं छात्रावास भवन के निर्माण हेतु भूमि आवंटन कीं स्वीकृति राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है।
सेन समाज एवं भाम्भी समाज के गणमान्यजनों ने कुछ समय पूर्व पैच एरिया स्थित विधायक कार्यालय पर सहकारिता मंत्री आंजना से भेट कर छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन कों लेकर निवेदन किया था। इसपर मंत्री आंजना ने नगरपालिका निंबाहेड़ा को प्रस्ताव तैयार करवा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये थे, इस क्रम मैं राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आज शुक्रवार कों मारवाड़ी भाम्भी सेवा संस्थान एवं नारायणी माता सेवा संस्थान कों नगर कीं वसुंधरा विहार आवासीय योजना क्षेत्र मैं छात्रावास भवन के निर्माण हेतु रियायती दर पर भूमि आवटन के आदेश जारी कर दिये। लंबे समाज से चली आ रही दोनों समाजो को महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए क्षेत्र के भाम्भी समाज एवं सेन समाज मैं खुशी कीं लहर व्याप्त हो गई, इस अतुलनीय सौगत के लिए भाम्भी समाज एवं सेन समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों ने राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा सहित निम्बाहेड़ा नगरपालिक बोर्ड का आत्मीय आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल