चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सारंगपुरा पर पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम में पारितोषिक के रुप मे 125 सदस्यों को स्टील की केतली वितरित की। डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने चिकारडा समिति पर 10 लाख की लागत से बीएमसी लगाने एंव सारंगपुरा समिति पर 1.5 लाख की लागत का एएमसीयू लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने उपस्थित दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए संघ द्वारा विभिन्न योजना सरस लाडली, प्रसव उपहार, बीमा योजना, आगजनी, टीकाकरण आदि के बारे में व संघ सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अच्छी नस्ल के पशु पालने के साथ दुग्ध व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया। दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि दोनों साथ-साथ किसान वर्षों से परंपरागत तरीके से करते आ रहे हैं लेकिन आधुनिक युग में किसनो को पशुपालन में उत्तम नस्ल के जानवर पालने एवं कृषि में विभिन्न आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके अपनाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, टेकचंद जाट, मंडल अध्यक्ष रतनलाल, संग्राम सिंह, गोवर्धन पाटीदार, ब्लॉक महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, ओबीसी जिला अध्यक्ष प्रकाश मेवदा, सरपंच मिट्ठू, कालू, सीताराम गुर्जर, कमलेश खंडेलवाल, रमजान अली, राजू गुर्जर, शौकीन बोहरा, जीएसएस अध्यक्ष इंद्रमल सोनी, उपाध्यक्ष भगवती लाल बोहरा, जय सिंह, दलीचंद, प्रवीण लखारा, नरेश धींग, शंभू मलूकदास, सुरेश पाटीदार, दशरथ जणवा, रमजान अली, रतनलाल, भेरुलाल, शिशुपाल सिंह शक्तावत, बदामी बाई गुर्जर, सीता बाई जाट, गणपत खंडेलवाल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सारंगपुरा दुग्ध समिति पर 125 सदस्यों को किया पारितोषिक वितरण
- Sanjay Khabya
- October 7, 2023
- 9:38 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023