दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर भगवान लाल शर्मा केदारिया
केदारिया भींडर मेवाड़ की हॉट सीट वल्लभनगर पर एक बार फिर राजनैतिक हलचले तेज हो गई है । जब शनिवार को उपखंड क्षेत्र भिंडर के केदारिया में केदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में बयान जारी कर कहा कि वल्लभनगर में थोपा हुआ उम्मीदवार कतई स्वीकार नहीं करेंगे। वर्तमान भाजपा धनबल और विज्ञापन के माध्यम से चलाई जा रही दुकान ज्यादा समय तक चलने वाली नहीं है। वल्लभनगर सीट पर अगर कमल खिलाना है तो किसी भी पुराने आम कार्यकर्ता को टिकट देना ही होगा। जिसने वर्षों से पार्टी का जमीनी स्तर पर कार्य किया हो । यह विचार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में वक्ताओं ने व्यक्त किए । यह सम्मेलन शनिवार को उपखंड क्षेत्र के केदारिया ग्राम पंचायत के केदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता महावीर वया ने थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अल्प संख्यक मोर्चा के नत्थे खा पठान , वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष धन राज अहीर , पूर्व उप प्रधान मोहन लाल मेनारिया, जिला मंत्री भंवर लाल भट्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल बोड़, सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी थे । पूर्व भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि पार्टी हमारी मां है लेकिन पार्टी के साथ जिस तरह से वर्तमान स्थिति बनी हुई है उसे सहन नहीं किया जाएगा! 2018 के बाद पार्टी के वर्तमान प्रभारी ने वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की है लेकिन पार्टी सर्वोपरि है! कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता महावीर वाया ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम लिए बगेर कहा कि कार्यकर्ताओं की राय जाने बगेर पार्टी के उच्च पदाधिकारीओ द्वारा उम्मीदवार का धन बल के आधार पर उपर से चयन करके थोप दिया जाता हैं थोपे जाने वाले उम्मीदवार से वल्लभनगर में भाजपा नहीं चलने वाली है। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर के टिकट दिया तो विधानसभा चुनाव 2023 में भी भाजपा का हश्र वही होगा जो उपचुनाव में हुआ। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने 20 साल से वल्लभनगर में भाजपा का कमल नहीं खिलने को लेकर के गहन मंथन किया । वही इसके पीछे जिम्मेदार प्रदेश भाजपा के आला नेताओं को ठहराया । वल्लभनगर में हो रही भाजपा में गुट बाजी के पीछे प्रदेश नेतृत्व को ही जिम्मेदार ठहराया ! जिला मंत्री भवर लाल भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा एक समय में 32000वोटों से जीती पर कहीं न कही कार्यकर्ताओं के तिरस्कार से ही पार्टी का यह हश्र हुआ है। वर्तमान में भाजपा को पार्टी के प्रभारी ने प्राइवेट लिमिटेड बना दिया है। लड्डू बांटने से या यात्रा कराने से चुनाव नहीं जीता जाता । पार्टी में धनबल का जहर घोला जा रहा है। दो कौड़ी के लोग पार्टी चला रहे हैं । पार्टी के वर्षों पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। उसकी वजह से कार्यकर्ताओं की राजनीतिक रुप से हत्या हुई है। धरातल पर कार्य करने वाले को टिकट दिया जाए । वर्तमान भाजपा के प्रभारी ने भाजपा को टाइगर फोर्स सिक्योरिटी बना दी है। कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, सरकार बेरोजगार युवाओं के सपनों का खून कर रही है। पेपर लीक मामला, किसानों को ओलावृष्टि से नुकसान हुआ लेकिन सरकार द्वारा नजरंदाज किया गया! वही प्रदेश नेतृत्व को चुनौती देते हुए नेताओं ने कहा कि समय चलते अगर भाजपा उम्मीदवार को कार्यकर्ताओं की राय शुमारी से नहीं चुना गया तो जरूरत पड़ेगी तो कार्यकर्ता जयपुर कूच भी करेंगे! और अगला सम्मेलन 25 से 30000 कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं क्षेत्र से सेकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
वल्लभनगर में थोपा हुआ उम्मीदवार नहीं करेंगे स्वीकार —- भाजपा कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में खुलकर सामने आया अंतरकलह
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023