दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर आरके धाकड़
निंबाहेड़ा सोमवार राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल पंडित नरोत्तम सागर राजेश शर्मा का निंबाहेड़ा में स्वागत अभिनंदन किया गया!
राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा ( इंडिया )के प्रदेश महासचिव बिहारी लाल सोलंकी मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामनिया ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल एवं प्रतिनिधि पंडित नरोत्तम सागर राजेश शर्मा का मध्य प्रदेश नीमच उज्जैन आयोजन कार्यक्रम में भाग लेकर आते समय स्टेशन रोड निंबाहेड़ा कार्यालय पर मालाए पहनाकर साफा बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया गया!
एवं रात्रि भोजन विश्राम रॉयल पारस होटल में किया गया!
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल द्वारा लंबे समय से राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा( इंडिया ) के बैनर तले धरना प्रदर्शन ज्ञापन देकर राजा बलि एवं मेघवाल समाज विकास बोर्ड की मांग सरकार से करते रहे!
जिसके परिणाम स्वरूप राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजा बलि एवं मेघवाल समाज विकास बोर्ड गठित करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डैनवाल का स्वागत अभिनंदन किया गया एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया गया!
इस अवसर पर मेघवाल समाज की ओर से मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष प्रदेश सचिव रामचंद्र बामनिया द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई है कि मेघवाल समाज विकास बोर्ड का अध्यक्ष गोपाल डेनवाल को ही बनाया जाए!
9 अक्टूबर 2023 सोमवार को प्रातः 9:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डेनवाल एवं प्रतिनिधि मंडल का संगठन के पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं द्वारा अल्पाहार के बाद साफा मेवाड़ी पगड़ी फूल मलाए पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया एवं जयपुर राजस्थान के लिए स: सम्मान शुभ मंगल कामनाओं के साथ विदा किया!
स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा इंडिया के प्रदेश महासचिव बिहारी लाल सोलंकी मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामनिया परिषद के प्रदेश सचिव रामचंद्र मीणा परिषद के जिला अध्यक्ष जय सिंह मीणा परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मेघवाल मेघ सेना के प्रदेश सचिव लक्ष्मण भांबी भगवान लाल मेघवाल शारीरिक शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष खेलकूद मांगीलाल मेघवाल छतरी तलाई मांगीलाल बामनिया नंदलाल चोरडिया दिनेश पहाड़िया गीतांजलि विद्यालय यू एस शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी इंटक नेता लक्ष्मी सोलंकी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गोपाल लाल सोलंकी मनोहर सिंह गढ़वाली अमन खान अब्दुल नबी नूर इकबाल खान आदि ने स्वागत अभिनंदन किया उपस्थित थे !डेनवाल नै सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कर धन्यवाद दिया ।
आभार सभी का बिहारी लाल सोलंकी ने व्यक्त किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष डेनवाल का निंबाहेड़ा में स्वागत अभिनंदन किया गया
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023