Download App from

Follow us on

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी छात्र – छात्रा व शिक्षक खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ (संवाददाता प्रदीप वैष्णव)


दर्शन न्यूज़ बड़ी सादड़ी
बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के महुड़ा ग्राम पंचायत के ढ़ालावड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय छात्र-छात्रा एवं शिक्षक खेलकूद स्पर्धा का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ।
शिक्षक टूर्नामेंट के प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश चंद्र मालू ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक के शिक्षक आदि खेलों में 300 से भी अधिक शिक्षक अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।रोचक बात यह है कि इस बार ब्लॉक के शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्रा एक ही खेल मैदान पर अपनी प्रतियोगिताओं को संपन्न करेंगे।यह पहला अवसर है कि शिक्षक एवं छात्र – छात्रा खिलाड़ी अपना खेल हुनर एक साथ दिखाने वाले हैं।इसी तरह प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी उदय सिंह रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा वर्ग में कबड्डी, खो – खो,जिमनास्टिक,50 मीटर व 100 मीटर दौड़ के साथ 4 ×100 मीटर रिले रेस भी होगी। इस में 200 खिलाडियों के भाग लेगे।ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमें जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद मीणा ने बताया कि दोनों ही प्रतियोगिताओं को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।आपको बता दे की प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पी ई ई ओ महुडा नेमी चंद मीणा,अध्यक्ष स्वीप प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत, सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ शांतिलाल सुथार द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर मालयापण कर शुभारंभ किया गया।प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश चंद्र मालू,मेजबान संस्था प्रधान कुलदीप सिंह शक्तावत उपस्थित ग्रामवासी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का ऊपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
आयोजक ढ़ालावड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान कुलदीप सिंह शक्तावत ने जानकारी दी है कि सभी खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन समिति व गांव के भामाशाहों की ओर से की जा रही है।निर्णायक कार्य में 25 से अधिक शारीरिक शिक्षक अपने सेवाएं दे रहे है।
इस दौरान यह रहे मौजूद
मुख्य अतिथि पी ई ई ओ महुडा नेमी चंद मीणा,अध्यक्ष स्वीप प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत,विष्णु गुप्त विद्यालय बांसी के संचालक ,बालमुकुंद जोशीसज्जन सिंह शक्तावत,नरेंद्र सिंह शक्तावत,ओम प्रकाश जनवा,दसरथ जणवा,सुदेश नारायण शा. शि.अर्जुन पार्थ भक्ति,मांगू गिरी गोस्वामी शा. शि.ओम प्रकाश मेनारिया प्रबोधक ने सचालन किया।
फोटो बड़ी सादड़ी

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल