बड़ीसादड़ी। दीक्षा दिवस एवं संतो के जन्म दिवस पर बड़ीसादड़ी में नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप का आयोजन किया गया।
श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर गुरुदेव मूल मुनि म.सा. के दीक्षा दिवस, राष्ट्र संत कमल मुनि “कमलेश” के 67 वे जन्म दिवस एवं साध्वी मंगल प्रभा मसा के 36 वे दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप जैन दिवाकर महिला मंडल के सानिध्य में आयंबिल भवन ( जैन दिवाकर सामायिक भवन ) पर दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक रखा गया। साथ ही जैन दिवाकर महिला मंडल के सानिध्य में ही जन्म दिवस एवं दीक्षा दिवस पर छाजेड परिवार की ओर से ऊ शांति गोशाला में गायो को चारा खिलाया गया। साथ ही हर्षिता पितलिया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पारस मल, सुनील कुमार पितलिया परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। जैन दिवाकर महिला मंडल के पदाधिकारी एवं अनेक श्राविकाओ ने इन पुनीत कार्य मे भाग लिया।