Butterfly Park Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर में देश-दुनिया से आने वाले सैलानी अब अलग-अलग प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियां भी देख सकेंगे. बटरफ्लाई पार्क में करीब 80 प्रजातियों की तितलियों को पर्यटक निहार सकेंगे. इस पार्क का निर्माण उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर अंबेरी स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में किया जा रहा है.
मार्च में इस पार्क का काम पूरा होने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. बटरफ्लाई पार्क में करीब 80 प्रजातियों की तितलियों को पर्यटक निहार सकेंगे. इसका निर्माण उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर अंबेरी स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में किया जा रहा है.संभागीय वन संरक्षक आरके जैन ने बताया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह तक इसका काम पूरा हो जाएगा. वहीं, आगामी दिनों में पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया जाएगा. इसके लिए लगातार वन विभाग के अधिकारी काम करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पार्क में मेवाड़ में पाए जाने वाली तितलियों के लिए प्राकृतिक आवास की तैयारी की जा रही है. करीब 50 लाख रुपये की लागत से यह पूरा काम किया जा रहा है. चीरवा इलाके में पुरोहितों का तालाब, बायोडायवर्सिटी पार्क होने के साथ ही इस नए पार्क के बनने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.वन संरक्षक अधिकारी आरके जैन ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को बटरफ्लाई के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से इस पार्क का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तितलियां पूरे इको सिस्टम के लिए एक चेन का काम करती हैं.आरके जैन ने बताया कि इस पार्क में उन प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं, जिन पर बड़ी संख्या में तितलियां बैठना पसंद करती हैं. संभाग में तितलियों की लगभग 100 प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां वर्तमान में तितलियों की करीब 80 प्रजातियां हैं.